छाता लेकर घूमने निकले सीएम को अपने बीच पाकर फूले नहीं समाये लोग

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच चाय के साथ चर्चा की।

Update: 2022-10-09 14:30 GMT

देहरादून। रुद्रप्रयाग जनपद के दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब छाता लेकर सड़क पर घूमने के लिए निकले तो उन्हें आम आदमी की तरह अपने बीच देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच चाय के साथ चर्चा की।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जब रुद्रप्रयाग जनपद के दो दिवसीय प्रयास के दौरान सवेरे के समय छाता लेकर घूमने के लिए निकले तो सड़क पर सीएम को आम आदमी की तरह घूमता हुआ देखकर हर कोई हैरान रह गया। भ्रमण कर रहे मुख्यमंत्री अचानक से तिलवाड़ा केदारनाथ मार्ग पर स्थित एक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और यहां पर स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच चाय के साथ चर्चा करने में मशगूल हो गए।

मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पवार से बात की। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं निकाय अध्यक्ष तथा सभासदों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं। हमारा दायित्व है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी निष्ठा और मनोयोग के साथ करें।

तिलवाड़ा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जिला स्तरीय कामों के लिए जनप्रतिनिधियों को अब राजधानी देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़े इसके लिए और व्यवस्था बनाई जाएगी।

Tags:    

Similar News