अदालत के तेवर से घबराए मंत्री कोर्ट में हुए हाजिर-तारीख मिलने से राहत

अदालत ने आगामी 18 अगस्त को हाजिर होने की डेट देते हुए मंत्री जी को कुछ दिनों की राहत दे दी है।

Update: 2022-08-10 09:05 GMT

गोरखपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम की ओर से जारी किए गए वारंट और आवास पर चस्पा किए गए आरपीएफ के समन से पूरी तरह घबराए कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद आज अदालत में हाजिर हुए और कुछ दिनों का समय मांगा। अदालत ने आगामी 18 अगस्त को हाजिर होने की डेट देते हुए मंत्री जी को कुछ दिनों की राहत दे दी है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद कचहरी पहुंचकर सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए। मंत्री जी ने अदालत से कुछ दिनों का समय मांगा तो कोर्ट की ओर से उन्हें आगामी 18 अगस्त को अदालत में हाजिर होने की तारीख दे दी गई। अदालत की ओर से 18 अगस्त की तारीख मिलने से मंत्री जी को कुछ दिनों की राहत मिल गई है।

उधर एमपी एमएलए कोर्ट नंबर-2 गोरखपुर की ओर से भी मंत्री जी को समन जारी किया गया है। आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार मंगलवार को समन के साथ गोरखपुर पहुंचे थे और वह कैबिनेट मंत्री के पादरी बाजार स्थित आवास पर गए। लेकिन जब कैबिनेट मंत्री अपने मकान पर नहीं मिले तो समन को उनके घर के बाहर दीवार के ऊपर चस्पा कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में सरकारी नौकरियों में निषाद समुदाय को पांच फ़ीसदी का आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर संत कबीर नगर जनपद के कसरबल में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के सामने आंदोलनकारी आ गए थे। जिसके चलते जमकर बवाल हुआ और इस दौरान एक युवक की मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News