गंदे नाले के निर्माण का विरोध कर ग्रामीणों ने थामी जेसीबी की गड़गड़ाहट

भगवानपुर औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण का विरोध करते हुए

Update: 2023-01-22 10:50 GMT

रुड़की। भगवानपुर औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण का विरोध करते हुए खुदाई करने पहुंचे बुलडोजर की रफ्तार को थाम दिया। इस दौरान कांग्रेस एमएलए भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के समर्थन में उतरते हुए नाला निर्माण का विरोध किया।

रविवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैलपुर गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची थी। नाला खुदाई की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और वह जेसीबी के आगे अपना डेरा जमा कर बैठ गए।

मामले की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर नाला खुदाई का प्रयास किया, लेकिन एकजुट हुए ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और आरोप लगाया कि नाला निर्माण के बाद औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी से इलाके का पेयजल दूषित हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। नाला निर्माण के विरोध में हंगामे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी मौके पर पहुंच गई और गांव वालों के समर्थन में उतरते हुए नाला निर्माण का विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के आगे सिंचाई विभाग के अफसर जेसीबी मशीन को साथ लेकर चले गए।

Tags:    

Similar News