मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा दिलाई गई शपथ
सभा के अंत में हकीम जफर महमूद ने मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत आज 6 सितंबर 2023 को अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर द्वारा फुरकान अब्बासी के मदीना कॉलोनी मुजफ्फरनगर निवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हकीम जफर महमूद जिला अध्यक्ष ने की तथा संचालन ममनून अंसारी एडवोकेट ने किया। सभा में मुख्य अतिथि ताहिर अंसारी प्रदेश सचिव व प्रभारी रहे।
सभा में हकीम जफर महमूद, ताहिर अंसारी, फैज मोहम्मद खान, गफ्फार त्यागी पावती, सरदार फारुकी, मुंतज़िर अल्वी ने विचार व्यक्त किये। सभा के अंत में हकीम जफर महमूद ने मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
सभा में मुख्य रूप से मोहम्मद अनीस, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नाजिम ,मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अकबर, शौकीन, दिलशाद, फुरकान, अमजद, रिहान, फरमान, मौजूद रहे।