UP उपचुनाव में अब अली और बजरंग बली की एंट्री- बोली सपा..

समाजवादी पार्टी की ओर से एक नए नारे के साथ एक और होर्डिंग की एंट्री कराई गई है;

Update: 2024-11-11 13:02 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहे पोस्टर वाॅर में अब समाजवादी पार्टी की ओर से एक नए नारे के साथ एक और होर्डिंग की एंट्री कराई गई है, जिसमें अली और बजरंगबली को भी समाजवादी पार्टी ने अपने साथ होना बताया है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से भारतीय जनता पार्टी के साथ चल रहे पोस्टर वाॅर को तेज करते हुए समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक नया पोस्टर लगवाया है।।।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है कि पीड़ीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है बजरंगबली भी है संग पीड़ीए के एकता की टोली भी है, जिसे देखकर विरोधियों में खलबली मच गई है।

समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टू को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अली- अली की रट लगाने वाले भी अब चुनाव में बजरंगबली को याद कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि हिंदू में जाति विभाजन करने वाले अब हिंदुओं की एकजुटता के नारे से घबरा गए हैं, लेकिन इनको ना अब अली का साथ मिलेगा और ना ही बजरंगबली का।

Tags:    

Similar News