मोईन त्यागी बने सपा युवजन सभा के नगर अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी युवजन सभा का नगर अध्यक्ष चरथावल निवासी मोईन त्यागी को बनाया गया है।;

Update: 2021-03-03 08:34 GMT

चरथावल। समाजवादी पार्टी युवजन सभा का नगर अध्यक्ष चरथावल निवासी मोईन त्यागी को बनाया गया है। 

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मौ. फिरोज अंसारी ने चरथावल के मौहल्ला मुर्दापट्टी निवासी युवा नेता मोईन त्यागी को युवजन सभा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक अनिल कुमार आदि ने मोईन त्यागी को मनोयन पत्र सौंपा है। सपा नेताओं ने आशा जताई कि मोईन त्यागी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।

Tags:    

Similar News