कन्हैया लाल के मर्डर पर बोले मंत्री- खोल रहा है खून ठोक के मारेंगे

4 दिन के भीतर ऐसे लोगों को जब फांसी पर लटकाया जाएगा, तब लोगों की आदत में सुधार होगा।;

Update: 2022-06-29 09:19 GMT
कन्हैया लाल के मर्डर पर बोले मंत्री- खोल रहा है खून ठोक के मारेंगे
  • whatsapp icon

उदयपुर। दिनदहाड़े शहर में दुकान में घुसकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या पर गहलोत सरकार के मंत्री ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा ठोक देना चाहिए। 4 दिन के भीतर ऐसे लोगों को जब फांसी पर लटकाया जाएगा, तब लोगों की आदत में सुधार होगा।

बुधवार को उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर की गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या पर गहरा आक्रोश जताते हुए राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इस तरह की हत्या को अंजाम देने वाले लोगों को ठोक दिया जाना चाहिए। 4 दिन के भीतर ऐसे लोगों को जब फांसी पर लटकाया जाएगा, तभी वह सुधरेंगे।

दर्जी पर किए गए कायरता पूर्ण हमले को लेकर मंत्री ने कहा है कि यदि हमलावरों ने मां का दूध पिया है तो सामने आकर किसी ढंग के आदमी से लडे। धोखे से तो कोई भी किसी को मार सकता है। उन्होंने कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपी चेहरे से ही ऐसे लग रहे हैं जैसे वह अफगानिस्तान से आए हो।

उन्होंने कहा है कि इस तरह की तालिबानी हत्या की वारदात देशभर के लिए एक चुनौती है।

Tags:    

Similar News