बीजेपी की मीनाक्षी को सपा पर बढ़त में मिला मुस्लिम कैंडिडेटों का साथ
बीजेपी की मीनाक्षी को अन्य पार्टी एवं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुस्लिम कैंडिडेटों का भी अच्छा खासा साथ मिला है।
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही मीनाक्षी स्वरूप को अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार लवली शर्मा पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद तकरीबन 5000 वोटों की बढ़त हासिल हो चुकी है। महत्वपूर्ण मानी जा रही इस बढ़त में बीजेपी की मीनाक्षी को अन्य पार्टी एवं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुस्लिम कैंडिडेटों का भी अच्छा खासा साथ मिला है।
शनिवार को शहर के नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए मतगणना केंद्र पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के लिए हुए चुनाव में पडे मतों गिनती में दूसरे चरण की मतगणना का काम पूरा हो चुका है। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही मीनाक्षी स्वरूप को 34211 वोट प्राप्त हुई है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार लवली शर्मा को अभी तक 29641 वोट प्राप्त हुई है। इस तरह से मीनाक्षी स्वरूप में अभी तक अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी के ऊपर तकरीबन 4570 वोटों की बढ़त बना रखी है।
यदि अन्य दलों के अलावा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुस्लिम उम्मीदवारों को मिले वोटों की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही रोशनजहां अभी तक 3585 वोट हासिल कर चुकी है। उधर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल यानी एआईएमआईएम के टिकट पर इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरी छोटी अभी तक 4360 वोट हासिल कर चुकी है। मतदाताओं द्वारा साथ नहीं दिए जाने के बावजूद कांग्रेस के हाथ के निशान पर इलेक्शन लड़ रही बिल्किस चौधरी को केवल 1672 वोट हासिल हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार रेशमा 148 वोट हासिल करने में सफल रही है। उधर शमा ने भी पानी का नल खूब चलाया है और वह 1046 वोट हासिल कर सपा को झटका देने में कामयाब साबित हुई है। मुस्लिम कैंडिडेटों को मिली वोटों पर यदि सरसरी तौर पर नजर डाली जाए तो भारतीय जनता पार्टी की मीनाक्षी स्वरूप की बढ़त में इन मुस्लिम उम्मीदवारों का महत्वपूर्ण हाथ रहा है।