सदन बैठक में बावल- वोट चोर कहे जाने पर भड़के अनिल मसीह

गुरप्रीत ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों ने उनके हाथ से पोस्ट छीनने की कोशिश की है।

Update: 2024-12-24 10:43 GMT

चंडीगढ़। मेयर पद के चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुरी तरह लताडे गए तत्कालीन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को लेकर नगर निगम की बैठक में हंगामा हो गया। वोट चोर बताए जाने से भड़क उठे अनिल मसीह जब कांग्रेस नेताओं को लेकर टिप्पणी की तो कांग्रेस नेताओं की भाजपाइयों के साथ भिड़ंत हो गई।

मंगलवार को नगर निगम की सदन बैठक हंगामे का मैदान बन गई है। हाथापाई तक जा पहुंची नौबत के बीच कांग्रेस पार्षद से भाजपा पार्षदों ने जमकर धक्का मुक्की की। यह हंगामा उस समय शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से लगातार पोस्टर लहराते हुए अनिल मसीह को वोट चोर कहा जा रहा था और इस बाबत सदन में नारे लगाए जा रहे थे।

इसी दौरान अचानक वेल में पहुंचे अनिल मसीह ने कहना शुरू कर दिया कि कांग्रेस के कई नेता और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी जमानत पर है। अनिल मसीह के इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अनिल मसीह के पास पहुंच गए और उनके पोस्टरों को दोबारा लहराना शुरू कर दिया।

इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने अनिल मसीह को वोट चोर बताने वाले पोस्टर छीनने की कोशिश की। जिसे लेकर धक्का मुक्की भी हुई। बात इस मुकाम तक पहुंची कि कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह और सीनियर डिप्टी मेयर गुरजीत सिंह संधू के बीच जोरदार बहस हुई। गुरप्रीत ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों ने उनके हाथ से पोस्ट छीनने की कोशिश की है।Full View

Tags:    

Similar News