विधानसभा चुनाव- केजरीवाल का अब एक और बड़ा चुनावी ऐलान- बोले...
राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली वालों के लिए पानी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
नई दिल्ली। राजधानी की सत्ता पर दोबारा से वापसी के लिए हर संभव किलेबंदी कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया गया है। पानी को लेकर किए गए इस बड़े ऐलान के अंतर्गत केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 24 घंटे साफ पानी देने का वायदा किया है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले महिला योजना, संजीवनी योजना, ऑटो वालों के लिए गारंटी तथा स्टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान कर चुके आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली वालों के लिए पानी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में हम 24 घंटे साफ पानी देंगे। प्लांट लगाकर पानी में व्याप्त अमोनिया को हटाएंगे और ढाई हजार नए ट्यूबवैल 24 घंटे साफ पानी के लिए लगवाए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज मंगलवार से राजेंद्र नगर विधानसभा सीट की एक नई कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है। इसे जल्द ही पूरी दिल्ली में आरंभ किया जाएगा।