ममता का राम मंदिर के मुकाबले काली दांव- जाएगी मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा

काली मंदिर जाने के अलावा मस्जिद और गुरुद्वारे में जाएंगी। इस दिन वह एक रैली में सभी धर्म के लोगों को संबोधित करेंगी।

Update: 2024-01-16 15:40 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की मुख्य ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेलते हुए ऐलान किया है कि वह 22 जनवरी को काली मंदिर जाने के अलावा मस्जिद और गुरुद्वारे में जाएंगी। इस दिन वह एक रैली में सभी धर्म के लोगों को संबोधित करेंगी।

 मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा दांव खेलते हुए इस दिन काली मंदिर जाने का ऐलान किया है। वहां मां काली की पूजा अर्चना करने के बाद ममता बनर्जी एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगी। जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होंगे।

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह आगामी 22 जनवरी को मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस की ओर से 22 जनवरी को आयोजित की जाने वाली रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी धर्म के लोगों का आह्वान किया है।

 इसके अलावा ममता बनर्जी की ओर से यह भी कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता इस दिन सभी ब्लॉक में रैलिया आयोजित करेंगे। रैलिया दोपहर के बाद 3.00 बजे से आरंभ होगी।

Tags:    

Similar News