लोकसभा चुनाव 2024- BSP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- इन्हें दिए...
उम्मीदवारों की सूची में उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की एक ओर नई सूची जारी की गई है। दो लोकसभा सीटों के लिए उतारे गए उम्मीदवारों के नाम इस सूची में डिक्लेअर किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कैंप दफ्तर लखनऊ से राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से पार्टी उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है। बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवारों की सूची में उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई इस नई सूची में कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान को चुनाव मैदान में उतर गया है। देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर बहुजन समाज पार्टी के हाथी चुनाव चिन्ह पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई कोई भी सूची अंतिम नहीं होती है, क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि ऐन मौके पर बसपा द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम में फेरबदल कर दिया जाता है।