मंत्री कपिलदेव के प्रयास से धरना समाप्त- अब यहां सजेगा चाट बाजार
मंत्री ने धरनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को मिठाई खिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना समाप्त कराया;
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कार्यालय, मुजफ्फरनगर के बाहर चाट बाजार के पुनर्स्थापन को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन का सफल समाधान आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप से हुआ। मंत्री ने धरनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को मिठाई खिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना समाप्त कराया, तथा प्रशासन और दुकानदारों के बीच आपसी संवाद एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए मामले का संतुलित हल निकाला।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु चाट बाजार को रेलवे रोड स्थित साईं मंदिर के सामने स्थानांतरित किया जाए। यह निर्णय आमजन की सुविधा और नगर की सौंदर्यता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चाट बाजार अब साईं धाम के सामने सुव्यवस्थित रूप से संचालित होगा। प्रशासन आगामी दिनों में नए स्थान पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें ताकि शहर को व्यवस्थित और सुसंस्कृत स्वरूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प सदैव जनता के हितों की रक्षा एवं शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में है। यह निर्णय भी उसी भावना का हिस्सा है जिससे व्यापारियों को सम्मानपूर्वक स्थान मिले और आमजन को भी सुविधाजनक वातावरण।
नगरवासियों एवं व्यापार मंडल ने इस निर्णय का स्वागत किया है तथा मंत्री जी के इस तत्पर एवं समन्वयात्मक प्रयासों की सराहना की है।