लो जी कांग्रेस को फिर लगा झटका- एक और दिग्गज ने बदला पाला
कई राज्यों की सत्ता से बेदखल चल रही कांग्रेस को गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले एक और करारा झटका लगा है।
नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता के साथ-साथ देश के कई राज्यों की सत्ता से बेदखल चल रही कांग्रेस को गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले एक और करारा झटका लगा है। पार्टी विधायक ने पाला बदल करते हुए कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण कर लिया है। 24 घंटे में भाजपा ने यह कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका दिया है।
बुधवार को गुजरात में हुए एक बड़े उलटफेर के अंतर्गत कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भगवान बराड़ ने अपने विधायक पद के साथ साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। गिर सोमनाथ जनपद की तलाला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भगवान बराड़ ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा भेज दिया है तथा विधानसभा अध्यक्ष को अपनी विधायकी का इस्तीफा भी सौंप दिया है।
गांधीनगर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भगवा चोला धारण करने वाले भगवान बराड़ ने कहा है कि उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद कांग्रेस का हाथ छोड़ने का फैसला किया है। वह चुनावी टिकट पाने की बिना शर्त के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
उधर कांग्रेस और विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले भगवान बराड की यह दलील लोगों के गले नही उतर रही है कि वह टिकट की शर्त के बगैर पाला बदल करके दूसरे दल में आये है।