चुनाव के बीच बड़ी केजरीवाल की टेंशन- शराब घोटाले में मुकदमे की अनुमति
विशेष मंजूरी के अभाव में ट्रायल कोर्ट द्वारा लिए गए आरोप पत्र पर संज्ञान के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलों में इजाफा करते हुए कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है।
बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है।
राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय को पीएमएलए एक्ट के अंतर्गत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की इस अनुमति से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है।
प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले को लेकर राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा चलाएगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की स्पेशल पीएमएलए अदालत ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर आरोप निर्धारित करने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि अरविंद केजरीवाल पीएमएलए के तहत मुकदमा चलाने को विशेष मंजूरी के अभाव में ट्रायल कोर्ट द्वारा लिए गए आरोप पत्र पर संज्ञान के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे।