नामांकन करने के लिए निकले केजरीवाल- वाल्मीकि मंदिर के दर्शन के बाद..
वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने के बाद अब हनुमान मंदिर जा रहे केजरीवाल ने कहा है कि भगवान मेरे साथ है।;
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी की नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नामांकन करने के लिए निकले हैं। वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने के बाद अब हनुमान मंदिर जा रहे केजरीवाल ने कहा है कि भगवान मेरे साथ है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री राजधानी की नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए अपने आवास से निकले हैं।
महिला समर्थकों के साथ वाल्मीकि मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने वहां पर पूजा अर्चना की और इसके बाद हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन के लिए निकल गए।
कार्यकर्ताओं के साथ रैली करने के बाद कलेक्ट्रेट जाने वाले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इलेक्शन में भगवान उनके साथ है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजधानी की नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है।