नामांकन से पहले BJP उम्मीदवार ने जूते बांटकर खुद बांधे फीते
प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।;
नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाए गए प्रवेश वर्मा ने नामांकन से पहले महिलाओं को अपने हाथ से जूते बांटने के बाद उन्हें पहनाकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। नामांकन से पहले महिलाओं को जूते बांटने और अपने हाथ से पहनाकर उनके फीते बांधने को लेकर भड़की आम आदमी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की चुनौती झेल रही आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो के साथ लिखा है कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बांटे जा रहे हैं लेकिन क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को इलेक्शन प्रभावित करने वाला यह काम दिखाई नहीं दे रहा है या फिर आप देखना नहीं चाह रहे हो?
आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के नामांकन से पहले सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह कुछ महिलाओं को अपने हाथ से जूते पहनाने के बाद उनके फीते बांध रहे हैं।