कपिलदेव ने उत्साह से भरा पर्चा- खोला कार्यालय

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपाईयों के साथ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन कर विधायक प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया

Update: 2022-01-19 14:04 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाजपाईयों के साथ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसी कडी में सदर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्वप्रथम बुधवार को स्वरूप प्लाजा, महावीर चौक पहुंचकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेन्द्र चौधरी सहित इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद् आदि संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्यगणों के समर्थन में भाजपाईयों ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।


इसके बाद कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग के कोविड प्रोटोकॉल के तहत अन्य चार लोगों के साथ मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। कपिल देव अग्रवाल ने विश्वास जताया है कि भाजपा प्रत्याशी पार्टी की विकासोन्मुख नीति के बलबूते पुनः प्रचंड बुहमत के साथ विजयी होंगे और प्रदेश की जनता एक बार फिर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, विजेंद्र पाल, नितिन मलिक, रोहताश पाल, सुनील दर्शन, राजीव गर्ग, अंजली चौधरी, सुषमा पुंडीर, सुनीता मलिक, रोशनी पांचाल, अमित चौधरी, उद्यमी राकेश बिंदल, भीमसेन कंसल, कुशपुरी, सतीश टिहरी, श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ, डॉ० एमके बंसल, प्रवीण जैन, डॉ० सुनील जैन, दलसिंह वर्मा, सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, सुधीर सैनी, सुभाष चंद शर्मा, सुखदर्शन सिंह बेदी, सभासद प्रेमी छाबडा, नवनीत कुच्छल, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, विपुल भटनागर, जितेंद्र कुच्छल, शिवराज त्यागी, पवन छाबडा, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, हरेंद्र पाल, रोहित तायल, कपिल त्यागी, डॉ० अशोक, अशोक बाटला, अंकुर गर्ग, कुशवेंद्र तोमर, अजय सागर, नवनीत गुप्ता, विकास गुप्ता, नीरज गौतम, जगदीश पांचाल, कंवरपाल वर्मा, राहुल गोयल, अचिन कंसल, अमित बोबी, प्रियांशु जैन, हनी पाल, तरूण पाल, राहुल चौधरी, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, राजकुमार सिद्धार्थ, सलीम, कृष्णगोपाल मित्तल, अमित गगनेजा, यशपाल पंवार, निकुंज सिंघल, दिनेश पाल, प्रशांत शर्मा आदि सैकडों समर्थक उपस्थित रहे।





Tags:    

Similar News