अखिलेश के तीन करीबियों के घर पर IT की रेड

विधानसभा चुनाव आने से पहले ही सपा के 3 जाने-माने बड़े नेताओं के घरों पर एक साथ इनकम टैक्स ने छापा मारा है;

Update: 2021-12-18 05:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने से पहले ही समाजवादी पार्टी के 3 जाने-माने बड़े नेताओं के घरों पर एक साथ इनकम टैक्स ने छापा मारा है।

लखनऊ में जैनेंद्र यादव,मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर आईटी ने छापा मारा हैं। यह तीनों ही नेता अखिलेश यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं यह पार्टी के फाइनेंसर भी कहलाए जाते हैं। चुनाव नजदीक आने के कारण इस छापेमारी को सियासी ढंग से भी देखा जा रहा है। अखिलेश के करीबी राजीव राय बलिया के रहने वाले हैं लेकिन वे 3 महीने पहले ही मऊ में शिफ्ट हुए हैं. राजीव रॉय घोसी से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

मनोज यादव अखिलेश यादव की कोर टीम के जाने माने सदस्य भी माने जाते हैं। मनोज यादव लखनऊ के बड़े कारोबारियों भी शामिल है। वे RCL ग्रुप के चेयरमैन भी हैं और लंबे समय से मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मौजूद है। वही अखिलेश के OSD रह चुके जिनेंद्र यादव के घर पर भी आईटी की रेड हुई। जितेंद्र यादव की लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में जमीने हैं, इसके अलावा मिनरल वाटर की फैक्ट्री भी है।



Tags:    

Similar News