मोदी से जाॅब मांगते हैं, तो मिलती हैं लाठियां- प्रियंका

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।

Update: 2021-02-25 09:56 GMT

नई दिल्ली। बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि युवा मोदी सरकार से जाॅब मांगता है, तो उस पर लठियां बरसाई जातीं। आखिर यह कौन सा न्याय है। बेरोजगार युवा अगर रोजगार नहीं मांगेंगे, तो आखिर कैसे वे अपना पालन-पोषण कर पायेंगे। केन्द्र सरकार को आम आदमी से कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है।

बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। यूपी सरकार ने कहा था कि 5 साल में 70 लाख रोजगार दिये जायेंगे। सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। नेशनल सर्विस पोर्टल पर एक करोड़ लोगों ने नौकरी मांगी, लेकिन मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां प्रदान की गई, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में युवा बोलता है- मोदी जाॅब दो, तो उस पर लाठियां बरसायी जाती हैं। उन्होंने प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर यह तंज कसा।

उन्होंने प्रयागराज की खबर का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रयागराज में युवा रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पत्थर गिरजाघर पर मासूम छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं। छात्रों को जबरन बस में बैठा लिया गया। 3 छात्रों को जेल भेज दिया गया। 22 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया, जिनमें सात छात्राएं भी शामिल थीं। हालांकि रात में छात्रों को रिहा कर दिया गया। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। बेरोजगार रोजगार मांग रहे हैं, तो उन पर लाठियां क्यों बरसाई जा रही हैं। सरकार को इसका जवाब देना होगा।

Tags:    

Similar News