शामली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन को लेकर हो रहे चुनाव की मतगणना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ खाप चौधरियों ने कहा है कि चुनाव में हार और जीत भले ही किसी भी उम्मीदवार की हो लेकिन प्रशासन को ईमानदारी के साथ पारदर्शिता से मतगणना का काम संपन्न कराना होगा। हमारी मांग है कि मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो और जिला प्रशासन अपनी छवि को साफ सुथरा बनाए रखें। अगर बेईमानी की बात हुई और उसके बाद कुछ हुआ तो उसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।
सोमवार को शामली के रजवाड़ा फार्म में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में खाप चौधरियों के साथ मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है पुलिस और प्रशासन ने जिस तरह से मतदान को संपन्न कराया है, ठीक उसी तरह से मतगणना के दौरान भी ईमानदारी बरती जानी जरूरी है। चुनाव में हार जीत पर निकलने वाले जुलूस पर प्रतिबंध रहना चाहिए, जिससे दो पक्षों के बीच तनाव के हालात नहीं बने। उन्होंने कहा कि मतगणना की पारदर्शिता और शुचिता को लेकर कही जा रही यह बात पूरे प्रदेश के लिए है और यह भी सर्वज्ञात है कि पश्चिम की बात दूर तक जाती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले ही हुए पंचायत चुनाव में जमकर बेईमानी की गई थी। इसलिए हम चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन के साथ तालमेल में किसी तरह की खटास नहीं पैदा होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि हमारे पास जनसमूह की ताकत है और त्योहार भी आ रहे हैं। हम यही चाहते है कि सभी सुख शांति के साथ त्यौहार मनाए। हम अराजनीतिक है और समाज सर्व समाज की बात करते हैं। मतगणना को लेकर प्रशासन का जो दायरा रहेगा, उसी में लोग रहेंगे। जीते कोई भी लेकिन मतगणना पूरी तरह से साफ सुथरी और निष्पक्ष होनी चाहिए।