टिकट कटने से आहत सांसद की बीजेपी से बगावत-दिया पार्टी से इस्तीफा
लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काट दिए;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काट दिए जाने से आहत सांसद ने पार्टी के फैसले के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते हुए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और शिवसेना उद्धव की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
बुधवार को महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उन्मेष पाटील ने पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते हुए टिकट काटे जाने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद अब सांसद उद्धव ठाकरे की शिवसेना में चले गए हैं। बुधवार को सांसद उन्मेष पाटील ने उद्धव ठाकरे को शिव सूत्र बांदा और शिवसेना उद्धव की सदस्यता ग्रहण कर ली।
उन्मेष पाटील के भारतीय जनता पार्टी छोड़ने को जलगांव में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सांसद उन्मेष पाटील के साथ उनके तमाम समर्थकों ने भी शिवसेना उद्धव की सदस्यता ग्रहण की है।