नेता का घर- मिली ईवीएम और वीवीपैट-अफसर सस्पेंड
तीसरे चरण के मतदान के बीच टीएमसी नेता के घर के भीतर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें और वीवीपैट स्लिप बरामद हुई है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे तीसरे चरण के मतदान के बीच टीएमसी नेता के उलूबेरिया स्थित घर के भीतर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें और वीवीपैट स्लिप बरामद हुई है।
एक न्यूज एजेंसी ने चुनाव आयोग के माध्यम से बताया है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट को लेकर टीएमसी नेता के घर पर गए थे। यह मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया है और ईवीएम मशीनों को चल रहे मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। दरअसल हावड़ा की उलूबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 के सेक्टर ऑफिसर के रूप में तैनात किए गए तपन सरकार मतदान कराने के लिये मिली ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे जो एक टीएमसी नेता भी हैं।
पता चला है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार बीती रात टीएमसी नेता के घर पर ही सोए थे। चुनाव आयोग ने तपन सरकार की इस हरकत को विभाग के दिशा निर्देशों का बड़ा उल्लंघन करार दिया है। ईवीएम और वीवीपैट मिलने का मामला सामने आने के बाद आयोग ने तत्काल प्रभाव से सेक्टर मजिस्ट्रेट तपन सरकार को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें इससे भी बड़ी सजा दी जा सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीती 1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में हुए दूसरे चरण के मतदान में भी ईवीएम मिलने के मामले को लेकर विवाद छिड़ गया था। दरअसल असम के करीमगंज में एक भाजपा उम्मीदवार की कार के भीतर से ईवीएम बरामद हुई थी। जिसे मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में ले जाया जा रहा था। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े उन 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था जो इसके लिए जिम्मेदार थे।