यूपी के पूर्व मंत्री का बीमारी के बाद अस्पताल में हुआ निधन
सरोजनीनगर से विधायक और एक बार मंत्री रह चुके शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता के अस्पताल में आज अपनी अंतिम सांस ली।;
लखनऊ। सरोजनीनगर से लगातार तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता के अस्पताल में आज अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का आज उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया हैं। जानकारी के मुताबिक वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे।निधन की सूचना मिलते ही शुक्ला के समर्थकों ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर शोक जाहिर किया है और उनके निधन से सरोजिनी नगर में भी दुख का माहौल छा गया है।शारदा प्रताप शुक्ला समाजवादी पार्टी की 2012 की सरकार में मंत्री बने थे और 3 बार विधायक भी रह चुके थे। शारदा प्रताप शुक्ला को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता था।