किसानों का ट्रैक्टर मार्च-BJP नेताओं के घर व मॉल के बाहर होंगे प्रदर्शन

इस दौरान भाजपा नेताओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर किसानों द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा।;

Update: 2025-01-26 05:00 GMT

चंडीगढ़। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा एवं पंजाब के शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर मोर्चा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे किसान आज हरियाणा एवं पंजाब समेत देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालकर भाजपा नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा हरियाणा एवं पंजाब समेत समूचे देश में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत तेरह मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 

शंभू और खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान मजदूर मोर्चा तथा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया था।

किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों एवं माॅल के बाहर निकाले जाएंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर किसानों द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News