बिजली उपभोक्ताओं की निकल सकती है लाटरी- BJP कल करेगी बडी घोषणा

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे लगभग सभी राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं

Update: 2022-02-05 12:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे लगभग सभी राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त बिजली देने सहित बिजली के बकाया भुगतान में छूट देने जैसी कई बड़ी घोषणा कर सकती है।

शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों के मददेनजर मतदाताओं से किए गए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के चुनावी वादे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने घोषणा पत्र में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारियां कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से 6 फरवरी दिन रविवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन शुक्रवार को गोरखपुर में बताया था कि भारतीय जनता पार्टी अगले 5 साल के लिए जनहित एवं विकास के कामों की कार्य योजना को संकल्प पत्र के नाम से रविवार को जारी करेगी। पता चल रहा है कि अपने संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिए जाने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में समाजवादी पार्टी के 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तर्ज पर एक निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली देने के अलावा किसानों को बिजली के बकाया बिलों में भी राहत दिए जाने की घोषणा को शामिल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News