AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला- इन्हें बनाया गया नेता प्रतिपक्ष
24 फरवरी यानि सोमवार की सवेरे 11:00 से नवनिर्वाचित दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होगा।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्ष में बैठने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री को विधायक दल का नेता चुना गया है।
रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई विधायकों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को विधायक दल का नेता चुना गया है।
इस चुनाव के बाद अब यह बात पूरी तरह से साबित हो गई है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना अब विधानसभा के भीतर विपक्ष के नेता की भूमिका का निर्वहन करेगी।
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी यानि सोमवार की सवेरे 11:00 से नवनिर्वाचित दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होगा।
पहले निर्वाचित हुए विधायकों को पद की शपथ ग्रहण कराई जाएगी, उसके बाद दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।