कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की- मगर शाम को पता चलेगा बनेगी किसकी सरकार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतगणना की गिनती में फिलहाल राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में फिलहाल राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के 117 उम्मीदवार जीत की तरफ दौड़ लगा रहे हैं। बीजेपी अभी तक उससे कहीं अधिक पीछे चल रही है और 28 सीटों के नुकसान के साथ बीजेपी के 76 उम्मीदवार अभी तक अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। शनिवार की सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरंभ हुई कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतगणना की गिनती में फिलहाल राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग अभी तक जारी है। फिलहाल जो स्थिति बन रही है उसके मुताबिक कांग्रेस के उम्मीदवार 117 विधानसभा सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। 34 सीटों के लाभ के साथ कांग्रेस उम्मीदवारों की यह बढ़त पार्टी के बड़े नेताओं को फिलहाल खुश करने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी 26 सीटों के नुकसान के साथ अभी तक 78 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जनता दल सेकुलर को फिलहाल 12 सीटों का घाटा होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसके केवल 25 उम्मीदवार ही अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाए हुए हैं।