भाजपा विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष के बीच ठेकेदारी का विवाद
पूर्व जिलाध्यक्ष ने विधायक के खिलाफ धरना देकर विधायिका के पति पर गंभीर आरोप लगाकर अपने परिवार की जान पर खतरा बताया है
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ठेकेदारी को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व राठ की विधायिका का विवाद सड़को पर आ गया है । पूर्व जिलाध्यक्ष ने विधायक के खिलाफ स्थानीय कलक्ट्रेट में धरना देकर विधायिका के पति पर गंभीर आरोप लगाकर अपने परिवार की जान पर खतरा बताया है। मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि पार्टी की राठ की विधायिका मनीषा अनुरागी के पति लेखराम अनुरागी व उनके भाई भरत ने पिछले दिनों ग्रामीण अभियंत्रण सेवा(आरईएस) की 12 करोड़ की निविदाये असलहो के बल पर अपने कब्जे में कर लिया था । इसके बाद 9 मार्च को बुन्देलखंड विकास निधि की 58 कार्यो की निविदाये राठ विधायिका ने अपने कब्जे मे ले लिया । उन्होंने जांच करा कर निविदायें निरस्त कराने की मांग की ।
भाजपा नेता का आरोप है कि काली सूची मे डाले गये एक एनजीओ से विधायक निधि से काम कराये गये हैं।
वार्ता