कांग्रेस का हाथ पकड़ने से इनकार-AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा है कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले ही इलेक्शन में उतरकर लड़ेंगे।

Update: 2024-10-09 12:17 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने तेवर दिखाते हुए उसके साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।

बुधवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का हाथ पकड़ने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा है कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले ही इलेक्शन में उतरकर लड़ेंगे।

उन्होंने कहा है कि एक तरफ अति आत्मविश्वासी कांग्रेस है तो दूसरी तरफ अहंकारी भारतीय जनता पार्टी। लेकिन इन दोनों के बीच हम अपना सिर झुका कर रखेंगे और पिछले 10 साल में किए गए अपने काम को खुद बोलने देंगे।

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी कड़ी मेहनत करेगी।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पर अब उसके सहयोगी दल भी तंज कस रहे हैं।

Tags:    

Similar News