प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने मांगा गृह मंत्री से इस्तीफा- बीजेपी को...

धरने की समाप्ति के बाद कांग्रेसियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा गया।

Update: 2024-12-22 11:15 GMT

अलीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर विरोध जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और गृहमंत्री से इस्तीफे की डिमांड करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर गहरा रोष जताते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के डूंगर सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने पर बैठे कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को अपने बयान को लेकर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि अत्यंत खेद का विषय है कि गृहमंत्री अमित शाह ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय जनता पार्टी मनुवादी मानसिकता से ग्रसित है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ना तो कभी भी बाबा साहब को स्वीकार किया है और ना ही दलित समाज को सम्मान दिया है। धरने की समाप्ति के बाद कांग्रेसियों द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा गया।Full View

Tags:    

Similar News