पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस नेता किए घरों के भीतर कैद

हाउस अरेस्ट किए गए कांग्रेस नेताओं की निगरानी के लिए पुलिस की मौके पर ड्यूटी लगा दी गई है।

Update: 2023-07-07 09:57 GMT

गोरखपुर। शिव महापुराण के नए संस्करण की लांचिंग के लिए गीता प्रेस आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही कांग्रेस के 4 नेताओं को उनके घरों के भीतर नजर बंद कर दिया गया है। हाउस अरेस्ट किए गए कांग्रेस नेताओं की निगरानी के लिए पुलिस की मौके पर ड्यूटी लगा दी गई है।


दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोरखपुर पहुंच रहे हैं यहां वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर शिव महापुराण के नए संस्करण की लांचिंग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही गोरखपुर में पुलिस द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता तौकीर आलम और अभिजीत पाठक को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

कांग्रेस नेताओं की पीएम के दौर के मददेनजर की गई नजरबंदी को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा है कि सरकार के इशारे पर पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है। अब तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अराजकतत्वों, अशांति फैलाने वालों, माफियाओं और बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई करती थी। लेकिन, अब विपक्ष के नेताओं को ही नजरबंद किया जा रहा है। जबकि, गुंडे और बदमाश सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News