कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर- इस राज्य में ले जाए जा रहे विधायक
बेंगलुरु बुलाएं गए संभावित एमएलए को अब अन्य राज्य में ले जाए जाने का बंदोबस्त किया जा रहा है।
नई दिल्ली। शुरुआती रुझानों में बहुमत से भी पार जा रही कांग्रेस ऑपरेशन लोटस से इतना बुरी तरह डरी हुई है कि बेंगलुरु बुलाएं गए संभावित एमएलए को अब अन्य राज्य में ले जाए जाने का बंदोबस्त किया जा रहा है।
शनिवार को कर्नाटक में पिछले दिनों विधानसभा गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत से भी पार जाती दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी का राज्य से बोरिया बिस्तर समेटने जा रही कांग्रेस को रुझानों में बहुमत के पार जाने के बावजूद अभी तक बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का डर बना हुआ है। जिसके चलते रुझानों में 120 सीटों पर आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवारों को वह संभाल कर अपने पास रखना चाहती है। इसी के तहत कांग्रेस ने रुझानों में निर्वाचित होते दिखाई दे रहे विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और सभी को तत्काल बेंगलुरु बुलाया है।
जो उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे हैं और उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है उनके पास फोन कॉल करके उन्हें बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है। कांग्रेस को दिखाई दे रहा है कि यदि अंतिम नतीजों में वह 110 या उसके आसपास ठहरती है तो फिर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना ऑपरेशन लोटस शुरू किया जा सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कांग्रेस फूंक-फूंककर अपने कदम आगे बढ़ा रही है।