कांग्रेस ने दिल्ली निगम चुनाव के लिए बनाई कई समितियां

महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि समिति के सदस्यों से तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अपना काम शुरू करने के लिए कहा गया है

Update: 2022-11-10 11:51 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 75 वरिष्ठ नेताओं को शामिल करते हुए प्रदेश चुनाव समिति के साथ ही प्रचार समिति, समन्वय समिति, घोषणा पत्र तथा मीडिया समिति का गठन किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि समिति के सदस्यों से तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अपना काम शुरू करने के लिए कहा गया है। प्रदेश चुनाव समिति में 40 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, दिल्ली के प्रभारी महासचिव अजय माकन, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल, देवेंद्र यादव, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली, जगदीश टाइटलर, कृष्णा तीरथ, संदीप दीक्षित, परवेज हाशमी, हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया, उदित राज, किरण वालिया, नरेंद्रनाथ, रमाकांत गोस्वामी, मंगतराम सिंघल, जय किशन, अलका लांबा सहित 40 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

पार्टी ने प्रचार समिति की कमान सुभाष चोपड़ा को सौंपी है और अरविंद सिंह लवली, संदीप दीक्षित, परवेज हाशमी, अलका लांबा और राजेश लिलोठिया सहित छह वरिष्ठ नेताओं को सदस्य बनाया गया है। पांच सदस्य समन्वय समिति का अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बनाया गया है जबकि घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष हारून यूसुफ को बनाया गया है। मीडिया समिति में डॉ रागिनी नायक, मुदित अग्रवाल, परवेज आलम सहित 10 लोगों को शामिल किया गया है और अनिल भारद्वाज को समिति के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News