कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया प्रर्दशन
देशव्यापी आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देशव्यापी आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अजमेर शहर सहित पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, मसूदा, बिजयनगर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, बेकाबू महंगाई, आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, भत्तों में कटौती, खत्म होती नौकरियां आदि मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिकांश प्रदर्शन अपने अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर किए गए।
अजमेर शहर में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में श्रीनगर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के बाहर मुख्य प्रर्दशन किया गया जिसमें कांग्रेसजनों के साथ साथ पूर्व विधायकों, पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का झंडा थामे प्रदर्शन किया और नामहंगाई की मार मोदी सरकार के नारे लगाये गये।
अजमेर शहर कांग्रेस सेवादल ने अपने अध्यक्ष देशराज मेहरा के नेतृत्व मेंसेवादल की गणवेश में कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल के सामने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर मोदी सरकार को कोसा और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने, रसोई गैस की कीमतें घटाने तथा बेकाबू महंगाई पर अंकुश लगाने की बात की। पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कूर्डिया के नेतृत्व में महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर महंगाई कम करने की मांग की।
उधर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि महंगाई की जननी तो खुद कांग्रेस ही है। जिस पेट्रोल डीजल की कीमतों का विरोध हो रहा है राज्य में इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
वार्ता