सीएम का ऐलान-पीआरडी जवानों को मिलेगा इतने दिन रोजगार

विभाग में तकरीबन 2000 पीआरडी के जवान हैं जिनके विभिन्न विभागों में तैनाती के रास्ते खुलेंगे।

Update: 2022-11-01 09:22 GMT

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की युवा कल्याण मंत्री ने कहा है कि राज्य में पीआरडी के जवानों को मुकम्मल तौर पर 300 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विधिवत प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

मंगलवार को उत्तराखंड की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि राज्य के पीआरडी जवानों को सरकार की ओर से 300 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा। विभाग में तकरीबन 2000 पीआरडी के जवान हैं जिनके विभिन्न विभागों में तैनाती के रास्ते खुलेंगे। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया है कि पीआरडी जवानों की सेवानिवृत्ति की आयु अब 50 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष की जा रही है और महिला पीआरडी को मातृत्व अवकाश के लिए नियमावली में भी संशोधन किया जा रहा है। 

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पीआरडी कर्मचारियों की अभी तक शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ ड्यूटी लगाई जाती रही है। लेकिन अब खेल प्रशिक्षक, माली, चौकीदार, वाहन चालक और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के रूप में उनके विभिन्न विभागों में तैनाती का रास्ता खुलने जा रहा है। इस पर हर साल सरकार का डेढ़ सौ करोड़ का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि जिस विभाग में पीआरडी जवानों को लगाया जाएगा, उनके मानदेय की व्यवस्था भी उसी विभाग को करनी होगी।  

Tags:    

Similar News