सीएम आतिशी ने AAP उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन
बीते दिन नामांकन रैली निकालने वाली मुख्यमंत्री बिना पर्चा भरे ही वापस लौट गई थी।;
नई दिल्ली। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीते दिन नामांकन रैली निकालने वाली मुख्यमंत्री बिना पर्चा भरे ही वापस लौट गई थी।
मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने राज्य की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
बीते सोमवार को नामांकन रैली निकालने वाली मुख्यमंत्री बिना पर्चा भर ही वापस लौट गई थी, क्योंकि मुख्यमंत्री नामांकन करने के लिए जिस समय पहुंची थी उस समय नामांकन का निर्धारित समय समाप्त हो चुका था। जिसके चलते मुख्यमंत्री को बिना नामांकन के ही वापस लौटना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नामांकन रैली निकालने वाली मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेक था।
उसके बाद राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के साथ उन्होंने तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया था, रैली में कालकाजी विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।