मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव- बीजेपी ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी दोनों के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी किए गए परिपत्र के मुताबिक चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर- 273 विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी पहले की अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।