शरद पवार का कांग्रेस को झटका- बोले केजरीवाल की करनी चाहिए मदद

उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के फोरम पर हमेशा राष्ट्रीय चुनाव पर ही चर्चा की गई है।;

Update: 2025-01-14 11:53 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को विपक्षी महागठबंधन के एक और साथी ने जोर का झटका दिया है। अलाइंस के बड़े घटक एवं वरिष्ठ नेता शरद पवार ने दो टूक कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान गठित किए गए महागठबंधन में शामिल एक और राजनीतिक दल की ओर से दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से दिया गया है।

महागठबंधन के बड़े घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा है कि महागठबंधन के अंतर्गत कभी भी राज्य विधानसभा के चुनाव या लोकल बॉडी के इलेक्शन को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के फोरम पर हमेशा राष्ट्रीय चुनाव पर ही चर्चा की गई है।Full View

Tags:    

Similar News