बसपा सांसद को इस फिल्म से हुई परेशानी-उठाई प्रतिबंध की मांग

बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन की तरह द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है

Update: 2022-03-21 08:50 GMT

अमरोहा। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की पृष्ठभूमि से जुड़ी फिल्म दा कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए भारी संख्या में जनता के पहुंचने से शायद बसपा सांसद को कोई परेशानी हो गई है। जिसके चलते सांसद ने फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। बीएसपी सांसद ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री रहते समय गुजरात फाइल्स फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाले मोदी आज कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचार में आखिर क्यों जुटे हुए हैं?

रविवार को अमरोहा के बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन की तरह द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। बसपा सांसद ने कहा है कि भाजपा नफरत की यूनिवर्सिटी चला रही है। कश्मीर फाइल्स फिल्म में अधूरे सच को दिखाया गया है और पूरी फिल्म सच्चाई से दूर है। इस तरह की फिल्में हमारे समाज एवं देश के लिए बेहद ही घातक साबित होगी। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस समय फ्रीडम ऑफ स्पीच का ध्यान क्यों नहीं आया जब उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात फाइल्स को बैन किया था।

बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि भाजपा इस तरह की फिल्मों के माध्यम से गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। आज देश के प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के तमाम मुख्यमंत्री एवं पूरी कैबिनेट कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचार में जुटी हुई है। सरकार रोजगार एवं महंगाई जैसे सवालों का जवाब देने के बजाय फिल्म के प्रचार प्रसार में व्यस्त है।

Tags:    

Similar News