बसपा महासचिव वीर सिंह एडवोकेट सपा में शामिल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज हो रहा है;

Update: 2021-10-03 10:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज हो रहा है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव एवं पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की।

सपा ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट के अलावा फिरोजाबाद में बसपा के पूर्व विधायक अजीम भाई भी आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गये। बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये दोनो नेताओं के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एक फोटो शेयर की।

ट्वीट में लिखा " सपा का बढ़ता कारवां। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल। आपका सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।"


वार्ता

Tags:    

Similar News