दल बदलने का तोड़ दिया रिकॉर्ड-24 घंटे में बदल डाली इतनी सारी पार्टियां

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे रह गए हैं

Update: 2022-02-08 08:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे रह गए हैं। चुनाव के पहले दौर में ही दल बदलने का रिकॉर्ड बनाते हुए पिनाहट के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुर्खियों में बने हुए हैं। शाम को पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपाई हुए तो रात में बसपा प्रत्याशी के साथ दिखाई दिए और अगले दिन सवेरे सपा मुखिया के हाथों माला पहनकर साइकिल पर सवार हो गए।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले राज्य के भीतर दलबदल का दौर बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। रातों-रात नेताओं की दलीय निष्ठाएं बदल रही है। जिसके चलते वह अपने दल को छोड़कर हित साधने के लिए दूसरे दल में जाकर अपने भविष्य की राह खोज रहे हैं। मगर आगरा के पिनाहट ब्लॉक के प्रमुख रहे नेताजी ने दल बदल के मामले में एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया है। 24 घंटे के भीतर नेताजी ने कपड़ों की तरह धडाधड पार्टियां बदल डाली। शनिवार की शाम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख पहले भाजपाई हुए और रात में भगवा चोला उतारकर बसपा प्रत्याशी के साथ खड़े दिखाई दिए। यहां पर भी जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख का मन नहीं लगा तो अगले दिन सवेरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों माला पहनकर वह साइकिल पर सवार हो गए। इसके अलावा भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय के भाई कौशलेंद्र के भी बसपा का दामन थामने की बात सामने आई और सवेरे उनका एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें वह खुद को भाजपा और भाई के साथ होने की बात कहते हुए दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News