ब्राह्मण नेता ने भगवा चोला उतारकर दिया BJP को झटका-इस दल में शामिल

घोषित किए गए उम्मीदवार के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से ब्राह्मण नेता को अब बसपा से टिकट दिया जा सकता है

Update: 2022-01-18 13:22 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के दौर में ब्राह्मण नेता ने भी शामिल होते हुए भगवा चोला उतारकर हाथी की सवारी करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से ब्राह्मण नेता को अब बसपा से टिकट दिया जा सकता है।

मंगलवार को जनपद गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब ब्राह्मण समाज के नेता केके शुक्ला ने भगवा चोला उतारकर भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल होते हुए हाथी पर सवार हो गए। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने के बाद के के शुक्ला सीधे राजधानी लखनऊ पहुंचे और वहां पर बसपा सुप्रीमो मायावती एवं राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का भी आशीर्वाद ले लिया। अब माना जा रहा है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट से पहले घोषित किए गए प्रत्याशी सुरेश बंसल की तबीयत खराब है, जो कि कोरोना से ग्रसित होने के बाद यशोदा अस्पताल में भर्ती है और अभी भी वह आईसीयू में ही हैं। इसलिए बसपा अब गाजियाबाद विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल सकती है और अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस तरह से अचानक ही के के शुक्ला ने भाजपा को बाय-बाय किया है।उस हिसाब से केके शुक्ला को ही अब सुरेश बंसल की जगह शहर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।



Tags:    

Similar News