बोली ममता- क्या आपको नहीं लगता, मोदी लोगों की काट रहे हैं जेब

पेट्रोल और डीजल को लेकर भी मोदी सरकार पर गुस्सा निकाला है

Update: 2021-07-07 15:41 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा शासित प्रदेशों को ज्यादा रकम दी जाती है और विपक्षी सरकारों को मांगने पर भी कम रूपये दिये जाते हैं। उन्होंने पेट्रोल और डीजल को लेकर भी मोदी सरकार पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा है कि मोदी लोगों की जेब काटकर अपनी जेब भर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केन्द्रीय बजट 2020-21 में बंगाल के लिये केन्द्रीय करों का हस्तांतरण 58,962.55 करोड़ रूपये था। लेकिन हमें 44,737.1 करोड़ रुपये ही दिये गये। अर्थात हमें 14,225.54 करोड़ रुपये कम कर के दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केन्द्र ने लोगों से पेट्रोल-डीजल से 3.71 लाख रूपये की कमाई की है। नरेन्द्र मोदी आम लोगों की जेब काट रहे हैं क्या आपका नहीं लगता और अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा है केन्द्र सरकार ने कोरोना टीकों पर खर्च करने के लिये 35 हजार करोड़ रूपये रखे थें। जब दूसरी लहर आई तो सरकार ने धीरे-धीरे रूपये बांटे। ममता ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक बार में क्यों नहीं दिये गये? हमने कोरोना टीकों के लिये तीन करोड़ मांगे लेकिन हमें 6 माह में सिर्फ 2 करोड़ रूपये दिये गये हैं। मोदी सरकार बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा रूपये देती है और विपक्षी प्रदेशों में कम रकम देती है।

Tags:    

Similar News