सपाईयों की नाकेबंदी-पुलिस ने घेरा अखिलेश यादव का घर

विधानमंडल सत्र को सुचारू संपन्न कराने के लिए सरकार की ओर से भी अपने कील कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए गए हैं।

Update: 2022-09-14 07:13 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र को सुचारू संपन्न कराने के लिए सरकार की ओर से भी अपने कील कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से विधानमंडल सत्र से पहले 18 सितंबर तक प्रतिदिन योगी सरकार के खिलाफ विधान भवन से प्रदर्शन किए जाने के ऐलान के मददेनजर मार्च शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों को आज नजर बंद कर दिया गया है।

सरकार की ओर से की गई किलेबंदी के तहत समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर पूर्व मुख्यमंत्री को उनके घर के भीतर एक तरह से नजर बंद कर दिया है। सवेरे से ही सपा विधायकों के घर पर निगरानी रखने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के दफ्तरों पर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

समाजवादी पार्टी ने इसी बीच आरोप लगाया गया है कि सरकार की घेराबंदी के चलते उसके विधायकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने विधायकों की घेराबंदी के लिए सरकार की आलोचना की है।

अपने घर के भीतर लगभग कैद हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी स्वयं ट्वीट करते हुए सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News