राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन- फूंका पुतला- पुलिस....

नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।;

Update: 2024-07-04 08:54 GMT
राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन- फूंका पुतला- पुलिस....
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से हिंदू समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता का पुतला फूंका‌ संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बृहस्पतिवार को हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा संसद के भीतर राहुल गांधी की ओर से हिंदू समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान चर्चा में शामिल होते हुए हिंदू धर्म को हिंसक करार दिया था। इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा के नामपल्ली रोड स्थित दफ्तर पर इकट्ठा हुए थे और यहां से नारेबाजी करते हुए जब वह जा रहे थे तो रोके जाने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और उनके विरोध में जोरदार नारे लगाए गए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News