केजरीवाल के फोन का पासवर्ड नहीं चुनावी रणनीति जानना चाहती है BJP
अरविंद केजरीवाल के फोन में इडी देखना चाहती है यह तो जांच से जुड़ा नहीं हो सकता है।;
नई दिल्ली। कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल के मोबाइल में मौजूद आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति की जानकारी हासिल करना चाहती है।
शुक्रवार को मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से अरविंद केजरीवाल के फोन के पासवर्ड को ज्ञात कर उसके भीतर आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति को जानना चाहती है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने कहा था कि जो फोन एक्साइज पॉलिसी बनने के दौरान केजरीवाल के पास था, वह फोन ईडी को नहीं मिला है। एक्साइज पॉलिसी 2021 में बनती है। जिसे 2021 से अगस्त 2022 तक लागू किया जाता है। ईडी खुद कहती है कि जो फोन हमने केजरीवाल का जप्त किया है वह मात्र कुछ महीने पुराना है। मंत्री आतिशी ने पूछा है कि आखिर परिवर्तन निदेशालय उस फोन का पासवर्ड क्यों प्राप्त करना चाहती है जो एक्साइज पॉलिसी से जुड़ा ही नहीं है?
उन्होंने कहा है कि असल में केजरीवाल के पास मौजूद मोबाइल में चुनावी डेटा है जिसे भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से हासिल करना चाहती है। मंत्री आतिशी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय कुछ महीने पुराने फोन को ही क्यों देखना चाहती है? जब उन्हें खुद पता है कि वह पॉलिसी के दौरान का फोन नहीं है। ऐसा क्या है जो अरविंद केजरीवाल के फोन में इडी देखना चाहती है यह तो जांच से जुड़ा नहीं हो सकता है।