बोले भाजपा सांसद-पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़े अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह दे डाली है कि वह उत्तर प्रदेश के बजाय पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़े
बस्ती। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मैदान में आये नेता अब एक दूसरे को बुरा भला कहने के साथ-साथ अपने विरोधियों को सलाह भी देने लगे है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह दे डाली है कि वह उत्तर प्रदेश के बजाय पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़े। क्योंकि भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना का नाम लेने वाले लोगों की भारत में कोई जरूरत नहीं है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश तोड़ने वाले जिन्ना की बराबरी अखंड भारत के रचयिता सरदार वल्लभ भाई पटेल से करके देश का भारी अपमान किया है। सपा मुखिया को इस अपमान के लिए समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना का नाम लेने वाले लोगों की हिंदुस्तान में कोई जरूरत नहीं है। सपा मुखिया को उत्तर प्रदेश छोड़कर पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही देश को तोड़ने की बात करती है, ऐसे दल या उसके मुखिया को देश में राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनको इस बात का सबक सिखाएगी। भाजपा सांसद ने कहा है कि भारत और यहां पर रहने वाले लोग कभी भी उस जिन्ना को माफ नहीं कर सकते हैं, जिसने देश को बंटवारे का दर्द दिया है। मगर बखेड़ा उस समय खड़ा हो जाता है जब देश तोड़ने वाले जिन्ना की शान में कोई कसीदे पढ़ देता है।