भाजपा सांसद ने मंच पर पहुंचे पहलवान के गाल पर जड़े तमाचे

अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के समारोह के लिए सजाए गए मंच पर पहुंचे एक युवा पहलवान को भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए।

Update: 2021-12-18 08:19 GMT

गोंडा। अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के समारोह के लिए सजाए गए मंच पर पहुंचे एक युवा पहलवान को भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए। भाजपा सांसद की इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल झारखंड के रांची में शुक्रवार को अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस मौके पर आयोजित किए गए समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश का एक युवा पहलवान भी वहां पर पहुंचा था। लेकिन उसकी उम्र अधिक होने के कारण चयनकर्ताओं द्वारा उसे डिसक्वालिफाइड कर दिया गया था। प्रतियोगिता से बाहर कर दिए जाने से हताश हुआ पहलवान मंच के ऊपर चढ़कर बृजभूषण शरण सिंह से कुश्ती चैंपियनशिप में भाग दिलवाने की गुजारिश करने लगा। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह ने उसकी एक नहीं सुनी, जिस पर पहलवान ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पहलवान की इसी बात से नाराज होकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उसके गाल पर ताबड़तोड़ कई तमाचे जड़ दिए। उनका कहना है कि खेल के नियमों से बढ़कर कोई नहीं है। पहलवान को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह नहीं माना, इसलिए उसे थप्पड़ मारे गए।

Tags:    

Similar News