कान पकड़कर माफी मांगने वाले BJP MLA ने अब की तेल मालिश
चुनाव जीतने की चाहत नेताओं को पता नहीं कैसे-कैसे दिन दिखा रही है
सोनभद्र। चुनाव जीतने की चाहत नेताओं को पता नहीं कैसे-कैसे दिन दिखा रही है। 5 साल तक इलाके से नदारद रहने पर लोगों के बीच उपजे असंतोष को दबाने के लिए कान पकड़कर माफी मांगने वाले बीजेपी विधायक अब मतदाता की वोट की चाहत में मालिश करते हुए दिखाई दिए हैं। बीजेपी एमएलए के इस नए अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए राबर्टसगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक भूपेश चौबे को ही दोबारा से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। शनिवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी एमएलए एक बुजुर्ग की तेल मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है। लेकिन पिछले दिनों उन्हें मंच पर 5 साल के कार्यकाल में गायब रहने को लेकर कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए देखा गया था। उनके इस वीडियो की अभी तक चर्चा हो रही है। नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी एमएलए ने कार्यकर्ताओं के सामने कान पकड़ कर उठक बैठक लगाते हुए खेद प्रकट किया था। अब विधायक का नया वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह एक गांव में बुजुर्ग मतदाता की धूप में तेल मालिश कर रहे हैं भाजपा से जुड़े लोग इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।